Sunday, January 28, 2018

15 Amazing Google Search Engine Facts-‘गूगल’ के बारे में 15 रोचक तथ्य

ad300
Advertisement







Hello everyone आज me apko google से jude 15 amazing facts ke bare me बतऊँगा. Internet ki दुनिया se jude sabhi logo ko yeah pta hoga google world ka sabse popular search engine hai. Google search engine ke शुरुवात 1998 me हुई. log अक्सर puchte hai. Google search engine ke kya mayine hai. iska me apko ek sida sa जवाब hai. Barosha internet per किसी के बारे में Jankari चाहिए. To.....


To uska pahla option google hi hota hai. google ne internet searching ko bahut asan banaya hai. इसलिए ये लोगो की पसंद है. Google एक ऐसा नाम है जिसे शायद दुनिया में सबसे ज्यादा लोग जानते है. chaliye jante hai google search engine se jude 15 Amazing facts.

Google से जुड़े १५ रोचक तत्य Hindi Me

1. प्रतिवर्ष Google पर 2095100000000 keyword सर्च किये जाते है यानि कि प्रति सेकंड गूगल पर 60,000 से भी ज्यादा Keyword सर्च किये जाते है

2.Google name स्पेलिंग me galti se पड़ा| Google ke संस्थापक Googol Nam rakna chate te. Lekin स्पेलिंग लिखने में हुई गलती के कारण Googol se Google Ho gaya

3. 2010 ke bad Google ne प्रति सप्ताह औसतन कम से कम ek company ko ख़रीदा hai.

4.Gmail ka idea राजन सेठ ने दिया था Jab wo Google me interview देने के लिए गए थे Google Duwara Gmail सेवा ko suru karne ke pahle puri पहले पूरी तरह se जांचने के लिए liye ishe दो वर्ष तक आतंरिक रूप से इस्तेमाल kiya gya था| 2004 में अप्रैल फूल यानी एक अप्रैल के दिन Google ने Gmail शुरू किया. सबसे ज्यादा Storage, तेजी से मेल सेंड करने की क्षमता ने लोगों के बीच इसे लोकप्रिय बना दिया. शुरुआत में इसे Gmail account बनाने के लिए इसका आमंत्रण होना बहुत जरुरी hota hai.. बाद में popular होने के बाद यह सबके लिए free कर दिया गया.

5. 2004 me hi Google ne digital mapping कीहोल company ko ख़रीद liya. are 2005 me Google map और Google earth jest new application ko लौच किया , inme aplication me ashe features hai जो पल भर मे द्डूनिये को nap de.


6.2005 में Google ने Android कंपनी को खरीद लिया। एंड्रॉइड की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आज स्मार्टफोन के करीब 80 फीसदी market पर iska कब्जा है, यानी हर पांच में से चार स्मार्टफोन एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सsystem पर चल रहे हैं। हर दिन 15 लाख से ज्यादा लोग नया एंड्रॉएड डिवाइस खरीद रहे हैं।

7.Google ka home page intnaखाली isliye lagata hai. क्योकि सर्गी ब्रिन are लैरी पेज ko Html ko jayda nowledage nhi thi. bahut समय tak is per submit button bi nhi tha.

8. इन्टरनेट (Internet) पर प्रत्येक website यह चाहती है कि vister ज्यादा से ज्यादा समय उसकी website पर गुजारे लेकिन interenet पर शायद Google ही एक ऐसी campany है जो अपनी वेबसाइट (Website) पर लगने वाले समय को कम करना चाहती hai. Are कम से कम समय में बेहतर सर्च रिजल्ट (Search Result) दिखाना चाहती है।

9.Google ki 90% से अधिक income विज्ञापनों (Advertisements) से होती है|


10. Google लिखने में hone वाली spaling की गलती से बनने वाले कुछ नाम जैसे Googlr.com, Gooogle.com आदि डोमेन का मालिक भी गूगल ही है|

11. अगर आप 466453.com पर jayenge तो आप Google के main home page पर पहुँच जाएँगे kyki इस डोमेन नेम (Domain) को भी गूगल ने खरीद liya है| दरअसल मोबाइल के बेल कीपैड (जिसमे नंबर एंव अल्फाबेट्स साथ साथ होते है) में “Google” लिखने के लिए 466453 को टाइप करना पड़ता है| अगर आपने गलती से अल्फाबेट्स की जगह number को slect kara हुआ है और आप google लिखना चाहते है तो Google की जगह 4666666455533 Type हो जाएगा| इसी के कारण गूगल ने www.466453.com डोमेन को भी खरीद liya hai.|

12 Google प्रतिदिन 5 अरब रूपये से भी ज्यादा 0कमाती है यानि कि गूगल प्रत्येक सेकंड में 50,000 rupay earn karti हैं।

13. Google per प्रति सप्ताह 20,000 से भी ज्यादा लोग Google में जॉब के लिए apply करते है|

14. Google search engine 100 मिलियन गीगाबाइट का है utna data अपने पास save करने के लिए एक टेराबाइट की एक लाख ड्राइव की जरुरत होगी !

15. 1998 में पहली बार Google डूडल दर्शकों को homepage पर दिखाई दिया. इसमें नेवाडा में Burning festival में भाग ले रहे लोगों के बारे में था. Google में डूडल की बहुत बड़ी team काम करती है, जो अभी तक एक हजार से ज्यादा डूडल post कर चुकी है. डूडल एक खास तरह का लोगो होता है, जो Google पर किसी भी खास दिन या किसी बड़े व्यक्ति की याद पर लगाया जाता है. जब Dewali का त्योहार होता है तो पटाखे वाला डूडल दिखाया जाता है.

कहां से पड़ा नाम-
ऐसी मान्यता है- एक के पीछे 100 शून्य लगा दिए जाएं तो बनती है एक अनूठी संख्या ‘गोगोल’, जिसके बारे में कहा जाता है कि इसे एक 9 साल के बच्चे ने गढ़ा था। इसी शब्द के अपभ्रंश से बना है शब्द ‘Google’, जिसके बारे में कहा जाता है कि आज अगर वह न हो, तो दुनिया खाली-खाली सी लगेगी।

तो यह te Google search engine से जुड़े 15 facts asha करता hu आपको article passand aya hoga. तो Hamare न्यू article के notification apne mobile per padne ke liye hamre page ko subscribe kare. share with your friends



Share This Post On Soical Media:-
Share This
Previous Post
Next Post

About Author :- My name is himanshu pathak From hamirpur uttar pradesh india. Iam a passinate and full Time blogger. If you like his articles then share with your friend and Social media sites facebook twitter more Etc and Keep Visting on Blog net Book.

0 comments:

Thank you for comment