Monday, January 29, 2018

John Cina के बारे में 10 हैरान कर देने वाली बाते - 10 Facts About John Cina







जॉन फेलिक्स एंथोनी सीना का जन्म 12 अप्रैल 1977 को हुआ. John cina एक अभिनेता, हिप-हॉप संगीतकार और wwe profression व्रेसलेटर है. John cina का कद 6 फिट १1 इंच(1.85 मी) है. इनका wight 110 किलोग्राम है. सीना का hometown Tampa फलोरिडा में है. सीना ने अपना पेशेवर कुश्ती कॅरियर, 2000 में अल्टीमेट प्रो रेसलिंग (UPW) के लिए कुश्ती लड़ते हुए शुरू किया, जहां उन्होंने UPW हैवीवेट चैम्पियनशिप को अपने नाम किया। तो John cina के बारे में कुछ हैरान कर देने वाली बाते बी है.


John Cina  के बारे में 10 हैरान कर देने वाली बाते - 10 Facts about john cina

 John Cina के बारे 10 में हैरान कर देने वाली बाते

1. Cina एक professional रेसलर होने के साथ साथ एक बॉडीविल्डेर , अभिनेता, रेपर भी है. इन्होने अभी तक हॉलीवुड के कुल 4 फिल्मे बनायीं है. जिनमें से 2016 में रिलजी हुयी दे मेरीन जो सबसे Jayda लोकप्रिय रही है. इस फ़िल्म में cina ne जल सैनिक का किरदार निभाया है. 
2. आपको जानकर हैरानी होगी की wwe के Superstar john cina को मकड़ियों से बहुत dar लगाता है.
3. John cina का एक बड़े दिल वाले व्यक्ति है, क्योंकि उन्होने 500 से ज़्यादा बच्चों की विश (कामना) को पूरा किया है, ये बच्चे अलग-अलग प्रकार की जानलेवा बीमारियों से जूझ रहे थे. इस mission उन्होने make a wish नाम दिया था.


4. सीना अपने निजी जीवन में काफी दोस्ताना स्वभाव के है. और उनका सबसे अच्छा दोस्त Randi Orten है. वो अपने दोस्तों के साथ जायदा समय बीतने बहुत पसंद करते है.
5. 2004 के आरंभ में, सीना ने रॉयल रंबल मैच में भाग लिया,[38] जहां बिग शो द्वारा बाहर कर दिए जाने से पहले उन्होंने अंतिम छह में स्थान बनाया। रॉयल रंबल से बाहर हो जाने के कारण बिग शो के साथ एक लड़ाई हुई, जिसे सीना ने रेसलमेनिया XX में बिग शो से युनाईटेड स्टेट्स चैम्पियनशिप जीत ली।

6. John Cina ने साल २००९ में एलिजाबेथ हैबरडीयु से शादी के पैर २०१२ में दोनों का तलाक हो गया इसके बाद सीना ने साल २०१२ में ही wwe के महिला रेसलर नीकी वेला से शादी कर ली. 
7. सीना की पहली फिल्म - द मरीन का निर्माण किया, जिसका वितरण 20th Century Fox America 13 अक्टूबर 2006 को थिएटरों में प्रदर्शनों के साथ किया। अपने पहले हफ्ते में, अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने लगभग $7 मीलियन कमाये. ।

 8. अपने कुश्ती कॅरियर के अलावा, सीना एक हिप हॉप संगीतकार हैं। सीना ने अपने पांचवें WWE थीम गीत "बेसिक ठगनोमिक्स," को खुद प्रस्तुत किया और यह WWE साउंडट्रैक एल्बम WWE ओरिजिनल्स में शामिल है।

9. यो यो हनी सींग के और कई बड़ी हस्तीयो के तरह जॉन से के मोत की गलत खबरों के शिकार हो चुके है. अगस्त 2014 और 2015 में इंटरनेट पर येह अपवाह पैलाई गयी थी रेसलिंग का अब्यास करते समय उनके सर पर चोट आ गयी थी और 2014में कहाँ गया की John cina के Car दुर्घटना में मोत हो गयी है और मोके पैर ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया, इन कबरो का सोशल मीडिया पैर wwe के अदिकारियों में ट्विटर पैर वायरल कर दी थी। 
 10. 2015 में, सीना ने हिड कॉमेडी ट्रेनव्रेक में अपने अभिनय कौशल के लिए आलोचकों की सराहना की। इसके अलावा, वह बैंक लीडर मैच विजेता (2012), दो बार रॉयल रंबल विजेता (2008, 2013) में है, और वर्ष स्लैमी पुरस्कार विजेता (2009, 2010, 2012) के तीन बार सुपरस्टार हैं। 2016 तक, John Cina डब्ल्यूडब्ल्यूई के सबसे अधिक पैसे लेने वाले पहलवान है।

आशा करता हूँ John Cina के बारे में 10 हैरान कर देने वाली बाते की जानकारी पसंद आयी होगी तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे. और हमारे ऐसे ही नई आर्टिकल के नोटिफिकेशन अपने ईमेल पैर पड़ने के लिए Hamare newsletter को सब्सक्राइब करे.

Wwe Facts In Hindi -डब्ल्यूडब्ल्यूई के 15 रोचक तथ्य जानकर हैरान हो जायेंगे

Wwe Facts In Hindi-
विश्व कुश्ती महासंघ ( डब्ल्यूडब्ल्यूई ):- ने बहुत अच्छी तरह से अपने काम किया है, जिसकी वजह से उसके आज दुनिया भर में लाखों प्रशंसक हैं . रेस्लिंग ने अपनी तरकीबों व् दिलचस्प प्रतिद्वन्दितावो से लोकप्रियता बटोरी है ।


इस खेल जगत के भीतर की घटनाओं के मंचन को (जिनमे प्रतिभागियों के बीच प्रतिस्पर्धा, प्रतिद्वंद्विता और रिश्तों को भी शामिल किया जाता है), बाहर दुनिया में ऐसे दिखाना कि जैसे वह सब कुछ असली है उसे ‘कीफ़ाबे’ कहते हैं. वहीँ इस खेल में और भी शब्द हैं जिसके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते है तो चलिए जानते है डब्ल्यूडब्ल्यूई के 15 रोचक तथ्य Wwe Facts In Hindi

Wwe Facts In Hindi -डब्ल्यूडब्ल्यूई के 15 रोचक तथ्य जानकर हैरान हो जायेंगे  

WWE में वह सबकुछ है, जो उनके फैन्स की चॉइस हो । इस शो में रोमांस, फाइट और एंटरटेनमेंट का जबरदस्त Combination है। लेकिन इन सबके बावजूद लोगो के मन में कई सवाल उठते है। जैसे-फाइट रियल होती है या नकली, बड़ा पहलवान छोटे से कैसे हार जाता है? फाइट के दौरान लगी चोट से निकलने वाला खून रियल है या फेक ? WWE का मालिक कौन है? वगैरह वगैरह। डब्ल्यूडब्ल्यूई के 15 रोचक तथ्य जानकर हैरान हो जायेंगे wwe के 15 रोचक तथ्य WWE Facts in Hindi


Wwe Facts In Hindi-डब्ल्यूडब्ल्यूई के 15 रोचक तथ्य जानकर हैरान हो जायेंगे

  1. WWE का पूरा नाम “World Wrestling Entertainment” है।

  2. WWE में दो पहलवानों के बीच प्रतिद्वंद्विता केवल रिंग के अंदर ही होती है और रिग के बहार वे आम दोस्तों की तरह मिलते व् जीते हैं ।

  3. अधिकांश प्रशंसकों को ख़ास कर के भारत में डब्ल्यूडब्ल्यूई के अलावा प्रो रेस्लिंग के बारे में नहीं पता लेकिन हकीकत ये है कि 100 से भी अधिक प्रो कुश्ती कंपनिया है ।

  4. कुश्ती के दौरान हम जो कुछ भी देखते हैं हमे लगता है कि वह सब कुछ असलियत में हो रहा है लेकिन ऐसा नहीं होता है इसकी कई बार पहले से ही योजना बनाई जाती है ,पटकथा लिखी जाती है. जी हाँ ,एक नाटक या फिल्म की तरह ।

  5. लोगों का मानना ये है, की यहाँ सिर्फ अच्छी बाॅडी वाले ही होते है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है बल्की यहाँ दर्शक जिसे पसंद करते है वो होते है ।



  6. WWE में कई बार हारने वाले को ज्यादा पैसा मिलता है ।

  7. WWE पर ऐसे आरोप लगते रहते है कि अच्छी बाॅडी और स्टेमिना के लिए कुछ रेसलर ड्रग्स लेते है। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं है. वो रियल होते है इसे रोकने के लिए WWE वेलनेस पाॅलिसी बनायीं गई है।

  8. WWE की फाइट भले ही पहले लिखी गई हो, लेकिन ऐसे कई वाकये हुए है, जब रेसलर्स को चोट लगी है और वे विकलांग तक हो गए है। इसके अलावा ज्यादातर मामलो में खून असली ही होता है ।

  9. रिंग के नीचे कई प्रकार के हथियार रखे जाते हैं, ताकि रेसलर उन्हे इस्तेमाल कर सकें। 75% हथियार एक दम रियल होते हैं। स्टील चेयर, हथौड़ा, सीढ़ी और बाकी हथियार असली होते हैं। अब सिर में चेयर मारना और कुछ ऐसे ही मुव्स WWE में बैन हो गए हैं।

  10. रिंग के नीचे माइक हुए होते है ताकि रेसलर्स की आवाज़ आसानी से आए।

  11. ये पता लगाने के लिए कि रेसलर सही में चोटिल है या नहीं, रेफ्री की शक्ल देखकर इसका पता लगा सकते हैं। अगर चोट असली है तो रेफ्री बैकस्टेज देखेगा और X का निशान अपने हाथों से बनाएगा। इसका मतलब है रेसलर सही में चोटिल हुआ है ।

  12. WWE के इवेंटस में अक्सर विंस मैकमहोन को मालिक के रूप में पेश किया जाता है। हालांकि, सच्चाई यह है कि WWE एक पब्लिकली ट्रेडेड कंपनी है। मैकमहोन CEO है और उनकी कंपनी में करीब 52 फीसदी हिस्सेदारी है।

  13. इस कंपनी का मुख्‍यालय लॉस एंजिल्स (Los Angeles) और न्यूयॉर्क सिटी (New York City) में हैं ।

  14. पहले wwe को wwf के नाम से जाना जाता था लेकिन 2002 में wwf का नाम बदलकर wwe चुना गया ।

  15. wwe में रेसलर को दर्द नहीं होता है अच्छी ट्रेनिंग और सालों की मेहनत के कारण इन्हें कम चोट लगती है। जिस मैट पर रेसलिंग होती है उसके नीचे स्प्रिंग लगाई जाती है। ताकि कम चोट लगे। साथ ही रिंग के नीचे माइक लगाया जाता है ताकि आवाज सुनाई दे सके।


Share This Post On Soical Media:-



आशा करता हूँ आपको डब्ल्यूडब्ल्यूई के 15 रोचक तथ्य "Wwe Facts in hind" की दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और "डब्ल्यूडब्ल्यूई के 15 रोचक तथ्य की दी गयी जानकारी हमारे एक Reader के Requirement थी " और अगर आप भी किसी प्रकार की जानकारी चाहते है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये। और "wwe facts in hindi" को सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करे और हमारे ऐसे ही नई आर्टिकल के नोटिफिकेशन अपने ईमेल पैर पड़ने के लिए हमारे newsletter को सब्सक्राइब करे।

पृथ्वी के बारे में 30 रोचक तथ्य , 30 Interesting Facts About Earth








30 Intersting Facts About Earth 
पृथ्वी, (अंग्रेज़ी: "अर्थ"(Earth), लातिन: "टेरा"(Terra)) जिसे विश्व (The World) भी कहा जाता है, सूर्य से तीसरा ग्रह और ज्ञात ब्रह्माण्ड में एकमात्र ग्रह है जहाँ जीवन उपस्थित है। यह सौर मंडल में सबसे घना और चार स्थलीय ग्रहों में सबसे बड़ा ग्रह है। पृथ्वी के बारे में जानकारी जो अभी ताकि खोजी गयी है उससे पृथ्वी के कई गुना राज अभी तक पता नहीं है ।



पृथ्वी न केवल मानव (human) का अपितु अन्य लाखों प्रजातियों (species) का भी घर है और साथ ही ब्रह्मांड में एकमात्र वह स्थान है जहाँ जीवन का अस्तित्व पाया जाता है। चलिए जानते है पृथ्वी के बारे में जानकारी "30 interesting facts about earth" 

 पृथ्वी के बारे में २० रोचक तथ्य ,20 Interesting Facts About Earth

  1. पृथ्वी के सारे मनुष्य 1 वर्ग किलोमीटर के घन(cube) में समा सकते है. यदि हम एक वर्ग मीटर में एक व्यक्ति को खड़ा करे तो एक वर्ग किलोमीटर में दस लाख व्यक्ति खड़े हो सकते हैं।
  2. अगर मनुष्य को बिना किसी सुरक्षा उपाय के स्पेस में छोड़ दिया जाए तो वह केवल 2:00 मिनट तक ही जीवित रहेगा।
  3. धरती पर इतना सोना है, जो 1.5 फीट की गहराई तक इसकी पूरी सतह को ढंक सकता है।
  4. पृथ्वी पर 1 सेकेंड में 100 बार और हर दिन 80.6 लाख बार आकाशीय बिजली गिरती है।
  5. धरती पर ताप का स्त्रोत केवल सुर्य नही है. बल्कि धरती का अंदरूनी भाग पिघले हुए पदार्थों से बना है जो लगातार धरती के अंदरूनी ताप स्थिर रखता है. एक अनुमान के अनुसार इस अंदरूनी भाग का तापमान 5000 से 7000 डिगरी सैलसीयस है जो कि सुर्य की सतह के तापमान के बराबर है ।
  6. पृथ्वी का 97% पानी खारा है और शुद पानी की मात्र 3 प्रतिशत ही है। 90 फीसदी विश्व का कचरा समुद्रों में पहुंचता है।
  7. दुनिया में 40% मौतें पानी, हवा और मिट्टी के प्रदूषण से होती हैं। सिर्फ एयर पॉल्यूशन से हर साल 70 लाख लोगों की मौत हो रही है।
  8. दुनिया में रोजाना 1 अरब लोगों को पीने लायक पानी नहीं मिल रहा, जबकि 2 अरब लोग साफ पानी को तरस रहे हैं। 2050 तक करीब 09 अरब लोग बिना पानी या कम पानी में गुजारा कर रहे होंगे। 2025 तक भारत के करीब 60% भूजल स्रोत पूरी तरह सूख चुके होंगे।
  9. पृथ्वी के 29% भाग भू-भाग है और 71% पानी ही पानी है।
  10. पृथ्वी पर मापा गया सबसे कम तापमान – 89. 2 डिग्री सेल्सियस है।
  11.  Interesting Facts About Earth 10-20

  12. सूर्य का प्रकाश धरती पर पहुँचने में 8 मिनट 18 सेकंड लगते हैं।
  13. पृथ्वी 1670 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से घूमती है।
  14. 1989 में रूस में मनुष्य द्वारा सबसे ज्यादा गहरा गड्ढा खोदा गया था। जिसकी गहराई 12.262 किलोमीटर थी।
  15. वैज्ञानिकों के अनुसार पृथ्वी की कुल उम्र 4 .6 अरब वर्ष मानी गई हैं।
  16. दुनिया के छह बड़े देश ऐसे हैं जिन्होंने धरती का 40% हिस्सा घेरा हुआ है।
  17. माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई समुद्र स्तर से 8850 मीटर है।पर अगर बात करें पृथ्वी के केंद्र से अंतरिक्ष की दूरी की तो हम पाते हैं कि सबसे ऊंचा पर्वत इक्वाडोर का माउंट चिम्बोराजो है। इसकी ऊंचाई 6310 मीटर है।
  18. पृथ्वी की एक फोटो 3.7 बिलियन मील की दूरी से ली गयी थी। जिसका नाम ‘पेल ब्ल्यू डॉट’ है। यह अब तक की सबसे अधिक दूरी से ली गई धरती की तस्वीर है।
  19. पृथ्वी पर हर रोज करीब 200000 शिशु जन्म लेते है।
  20. धरती पर हर साल 77 लाख लोगों का बोझ बढ़ जाता है।
  21. 106 बिलियन लोग पृथ्वी पर हैं। आगामी वर्ष 2050 में 9.2 बिलियन लोगों की संख्या बढ़ जाएगी।
  22.  Interesting Facts About Earth 20-30

  23. पृथ्वी की रचना में निम्नलिखित तत्वों का योगदान है
  24. 1. 34.6% आयरन 2. 2.4% निकेल 3. 29.5% आक्सीज
    4. 1.9% सल्फर 5. 15.2% सिलिकन 6. 0.05% टाइटेनियम
    7. 12.7% मैग्नेशियम शेष अन्य
  • इंसान द्वारा सबसे पुराना धार्मिक स्थल गोबेकली टेप तुर्की में स्थित है। इसका निर्माण 10,000 वर्ष ईसा पूर्व किया गया था।
  • पृथ्वी पर एक बार सबसे विशाल उल्कापिंड गिरा था। इसका नाम होबा मीटिऑराइट रखा गया था।
  • पहला पृथ्वी दिवस मनाया संयुक्त राज्य अमेरिका के सीनेटर गिलोर्ड नेल्सन ने एक पर्यावरण के रूप में एक अलग धरती दिवस की स्थापना की - पहले 22 अप्रैल 1 9 70 को आयोजित किया गया।
  • धरती के गुरूत्वाकर्षण के कारण पर्वतों का 15,000 मीटर से ऊँचा होना संभव नही है.
  • पृथ्वी के वातावरण मे 77% नायट्रोजन, 29% आक्सीजन, और कुछ मात्रा मे आर्गन, कार्बन डाय आक्साईड और जल बाष्प है।
  • सबसे पहले पाइथागोरस ने सिद किया की पृथ्वी गोल है
  • पृथ्वी अथवा पृथिवी एक संस्कृत शब्द हैं जिसका अर्थ " एक विशाल धरा" निकलता हैं। एक अलग पौराणिक कथा के अनुसार, महाराज पृथु के नाम पर इसका नाम पृथ्वी रखा गया।

  • धरती पर मौजुद हर प्राणी में कार्बन जरूर है.
  • समुद्र के एक लीटर पानी के 13 बिलियन हिस्से में एक ग्राम सोना मिला रहता है।

  • आशा करता हूँ आपको पृथ्वी के बारे में जानकारी "30 interesting facts about earth " की दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और " पृथ्वी के बारे में जानकारी की दी गयी जानकारी हमारे एक Reader के Requirement थी " और अगर आप भी किसी प्रकार की जानकारी चाहते है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये। और "interesting facts about earth " को सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करे और हमारे ऐसे ही नई आर्टिकल के नोटिफिकेशन अपने ईमेल पैर पड़ने के लिए हमारे Newsletter को सब्सक्राइब करे।


    Share This Post On Soical Media:-

    Sunday, January 28, 2018

    दुनिया की सबसे महंगी शराब - Top 10 Most Expensive Drink Ever












    Top 10 most expensive drink ever आज में आपको दुनिया की सबसे महंगी शराब (Top 10 most expensive drink ever) के बारे में बताने वाले हु. जिनकी कीमत जानकर आप हैरान रहे जायेंगे। जिन ड्रिंक के बारे में बताऊंगा हलाकि 2000 तक यह इंडिया में मोजोद नहीं थी. लेकिन अब इंडिया में भी Available है। पर एक बार इन ड्रिंक की कीमत जरूर जान लीजिए।

    दुनिया की सबसे महंगी शराब -Top 10 most expensive drink ever 
    दुनिया में शराब बहुत पी जाती है पर कोई किसी ब्रांड की पीता है तो कोई किसी और ब्रांड की लेकिन लोगों को यह नहीं पता कि दुनिया की सबसे महँगी शराब कौन सी है तो इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं दुनिया की सबसे महंगी शराब के बारे में जिसकी कीमत सुनकर आपको शायद यकींन न हो पर ये सच है 

     10 दुनिया की सबसे महंगी शराब -Top 10 Most Expensive Drink Ever

    तो चलिए जानते है. दुनिया की 10 सबसे महंगी शराब के बारे में (Top 10 most expensive drink ever)

    1.Tequila Ley (The Top 10 Alcoholic)

    Tequila Ley  (The top 10 alcoholic)
    इस शराब की बोतल दुनिया के सबसे महंगी है इसकी कीमत $३,५००,००० है इंडिया करंसी 23,79,12,325.00 रुपए है। इसकी कीमत से अंदाजा लगया जा सकता है। की यह ड्रिंक कौन पी सकता है । इसे 1600 के आसपास, डॉन पेड्रो डी सांचेज़ Tagle, Altamira के Marquis, ने बनाया था इसको तराई और हाइलैंड रामबांस पौधों से बनाया जाता टकीला के बीच स्वाद में मतभेद साफ दिखती है। हाइलैंड्स में बड़े पौधों अक्सर मीठा और Fruitier चखने टकीला उपज है, जबकि तराई Agaves टकीला एक Earthier स्वाद दे क्योकि इस शराब की कीमत ज्यादा सबसे महंगे होने के पीछे आधा कारण तो इसकी बोतल का है. दरअसल ये बोतल गोल्ड और प्लैटेनियम के साथ-साथ 6,400 हीरों से ढकी हुई है।

    2. Henri IV Dudognon Heritage Cognac Grande Champagne

     Henri IV Dudognon Heritage Cognac Grande Champagne(The top 10 alcoholic)
    इसकी कीमत $2 Million है यानि 13,59,49,900.00 रुपए है । यह भी दुनिया की दूसरी सबसे महंगी में से ड्रिंक है इसको फ्रांस में बनाया गया और Henri IV Dudognon हेरिटेज शराब ग्रांडे शैम्पेन Henri IV के सम्मान में नाम एक शराब है। यह भी “सभी शराब की डीएनए” कहा जाता है। यह पहली बार 1776 में उत्पादन किया है और 100 साल के लिए कोक बैरल में थी इसमें 41% अल्कोहल की मात्रा है इस ड्रिंक की बोतल पर भी प्लैटेनियम और 24 कैरेट सोने की परत चढ़ी है, साथ ही इस पर 6000 हीरे लगाए गए हैं.इसलिए यह इतनी महंगी है 


    3. Diva Vodka

    Diva Vodka(The top 10 alcoholic)
    इसकी एक बोतल की कीमत $ 1 मिलियन है यानि 6,79,74,950.00 इंडियन रुपया है Diva Vodka भी दुनिया की कुछ महंगी में से एक ड्रिंक है अगर आप सोच रहे होंगे कि क्या यह विशेष रूप से वोदका है जो हमे दुकानों पर मिलती है पर ऐसा नही है ये सबसे महंगी वोडका में से एक Diva Vodka ट्रिपल फिल्टर्ड है। इसकी हर बोतल के बीच एक अलग तरह का डिज़ाइन है, जिसमें Swarovski Crystals रखे गए हैं. इनका इस्तेमाल आप अपनी ड्रिंक को Garnish करने के लिए कर सकते हैं. इसकी कीमत के ज्यादा होने में इसकी बोतल का हाथ है क्योकि बोतल का डिजाईन बहुत अलग है

    4 . Mendis Coconut Brandy

    Mendis Coconut Brandy(Top 10 Alcoholic Drinks
    इसकी एक बोतल की कीमत $ 1 मिलियन है यानि 6,79,74,950.00 इंडियन रुपया है । मेंडिस एक ऐसी ड्रिंक जो नारियल ब्रांडी Borassus फूलों के रस ( “ताड़ी”) बनती है जो केवल श्रीलंका, मैं मिलता है और उन्हें एक स्पष्ट मेंडिस ब्रांडी से बनाया जाता है इसको 2009 सामने लाया गया था और इसको पूरी तरह से एक विशेष Halmilla लकड़ी से बना पीपों में बंद किया जाता है और बहुत प्रसिद्ध ब्रांडी है और दुनिया की सबसे महंगी शराब में से एक है। 

    5 . The Macallan ‘M’ Six Litre In Lalique

    Mendis Coconut BrandyTop 10 most expensive drink ever
    5. The Macallan की कीमत $628,000 है यानि 4,26,38,374.00 रुपए है Macallan दुनिया का एक प्रसिद्ध स्कॉच ब् रांड हैं इसके पास काफी पुरानी व्हिस्की भी है इसे जनवरी 2014 में अमेरिका $628,000 के लिए हांगकांग में नीलामी में बेचा गया और इसकी बोतल 6 लीटर ‘एम’ शीशे की सुराही सबसे बड़ा Lalique द्वारा बनाई गई है और खाली 24.9lbs वजन का होती है और 37.03lbs भरा होता है, इसे १७ कारीगरों ने मिलकर बनाया है

    6 . Macallan 64 Year Old In Lalique

    Macallan 64 Year Old In Lalique
    Macallan 64 Year Old In

    7 . Dalmore 62.

     Dalmore 62.
    कीमत $215,000 डोलर है यानी 14,60,1821.75 रुपए है। Dalmore 62 दुनिया की सबसे महंगी व्हिस्की में से एक है रिचर्ड पैटरसन ने बनाई थी और इसकी पहले दो बोतलें £ 100,000 से प्रत्येक के लिए बेच दिया। आसवनी वेबसाइट के मुताबिक, अंतिम बोतल हैरोड्स में लंदन में £ 120,000 के लिए 2011 में बेच दिया गया था यह इतनी महंगी की आज तक इसकी केवल 12 बोतलें ही बनाई गई हैं। 

    8. Armand De Brignac Midas

     Armand De Brignac Midas
    Armand De Brignac मिडास की कीमत $215,000 है यानी की इतने 14,60,1821.75 रुपया है ।यह भी दुनिया की सबसे महंगी शराब में से एक है. इसकी बोतल की गर्दन नीचे से एक धातु की की बनी है, यह 30 लीटर वैट भी है इस ब्रांड 2013 में गायक और उद्यमी जे-जेड द्वारा खरीदा गया था और बोतल एक 14 वर्षीय Flavor Flav, द्वारा डिजाइन किया गया था जो इस कंपनी के मालिक के बेटे थे और उन्होंने ही इस बोतल को लाने के लिए कहा इसकी बोतल का बड़ा साइज़ इसकी कीमत की एक बड़ी वजह है

    9 . Tribute To Honour By Royal Salute

    Tribute To Honour By Royal Salute
    Royal Salute की कीमत $215,000 है यानी की 14,60,1821.75 रुपया है। रॉयल सलूट सलाम स्कॉच व्हिस्की Chivas Brothers, एबरडीन, स्कॉटलैंड में 1801 में इसकी कंपनी स्थापित किया गया और ये उनके द्वारा उत्पादित किया गया एक ब्रांड है जो कि कम से कम 45 साल में बनी थी यह दुर्लभ मिश्रण, नायाब और सबसे महंगी व्हिस्की में से एक है। इसकी बोतल में 413 सफेद और काले हीरे, और 22 कैरेट रत्न शामिल हैं कि सभी या तो सोने या चांदी के लगाये हैं इस लिए इसकी कीमत बहुत ज्यादा है।

    10 . Bombay Sapphire Revelation.

    Bombay Sapphire Revelation. 
    Bombay Sapphire Revelation की कीमत एक बोतल $200,000 अमेरिकन डोलर है यानि 1,35,82,110.00 रुपया है। इसे 1987 में बनाना शुरू किया गया था और 1997 में डियाजियो बकार्डी के लिए ब्रांड बेच दिया। इसका नाम ब्रिटिश राज के दौरान भारत में जिन की लोकप्रियता थी इसकी बोतल एक फ्लैट तरफा, नीलम रंग की हैऔर उस पर लेबल पर महारानी विक्टोरिया की एक तस्वीर भालू छापा गया है इसके अंदर अल्कोहल की मात्रा अलग अलग देसो में अलग है जैसे 40% (ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया) 47% (अमेरिका और निर्यात)प्रमाण (अमेरिका) 80 (ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया) 94 (अमेरिका और निर्यात) है





    आशा करता हूँ आपको " दुनिया की सबसे महंगी शराब -Top 10 most expensive drink ever " ये जानकारी आपको पसंद आयी होगी और दुनिया की सबसे महंगी शराब" Top 10 most expensive drink ever" ये हमारे एक Reader के Requirement थी। और अगर आप भी किसी प्रकार की जानकारी जानना चाहते है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये। और " Top 10 most expensive drink ever" 10 दुनिया की सबसे महंगी शराब, " इस आर्टिकल को सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करे और हमारे ऐसे ही नई आर्टिकल के नोटिफिकेशन अपने ईमेल पैर पढ़ने के लिए हमारे Newsletter को सब्सक्राइब करे।



    Share This Post On Soical Media:-