Monday, January 29, 2018

John Cina के बारे में 10 हैरान कर देने वाली बाते - 10 Facts About John Cina

ad300
Advertisement






जॉन फेलिक्स एंथोनी सीना का जन्म 12 अप्रैल 1977 को हुआ. John cina एक अभिनेता, हिप-हॉप संगीतकार और wwe profression व्रेसलेटर है. John cina का कद 6 फिट १1 इंच(1.85 मी) है. इनका wight 110 किलोग्राम है. सीना का hometown Tampa फलोरिडा में है. सीना ने अपना पेशेवर कुश्ती कॅरियर, 2000 में अल्टीमेट प्रो रेसलिंग (UPW) के लिए कुश्ती लड़ते हुए शुरू किया, जहां उन्होंने UPW हैवीवेट चैम्पियनशिप को अपने नाम किया। तो John cina के बारे में कुछ हैरान कर देने वाली बाते बी है.


John Cina  के बारे में 10 हैरान कर देने वाली बाते - 10 Facts about john cina

 John Cina के बारे 10 में हैरान कर देने वाली बाते

1. Cina एक professional रेसलर होने के साथ साथ एक बॉडीविल्डेर , अभिनेता, रेपर भी है. इन्होने अभी तक हॉलीवुड के कुल 4 फिल्मे बनायीं है. जिनमें से 2016 में रिलजी हुयी दे मेरीन जो सबसे Jayda लोकप्रिय रही है. इस फ़िल्म में cina ne जल सैनिक का किरदार निभाया है. 
2. आपको जानकर हैरानी होगी की wwe के Superstar john cina को मकड़ियों से बहुत dar लगाता है.
3. John cina का एक बड़े दिल वाले व्यक्ति है, क्योंकि उन्होने 500 से ज़्यादा बच्चों की विश (कामना) को पूरा किया है, ये बच्चे अलग-अलग प्रकार की जानलेवा बीमारियों से जूझ रहे थे. इस mission उन्होने make a wish नाम दिया था.


4. सीना अपने निजी जीवन में काफी दोस्ताना स्वभाव के है. और उनका सबसे अच्छा दोस्त Randi Orten है. वो अपने दोस्तों के साथ जायदा समय बीतने बहुत पसंद करते है.
5. 2004 के आरंभ में, सीना ने रॉयल रंबल मैच में भाग लिया,[38] जहां बिग शो द्वारा बाहर कर दिए जाने से पहले उन्होंने अंतिम छह में स्थान बनाया। रॉयल रंबल से बाहर हो जाने के कारण बिग शो के साथ एक लड़ाई हुई, जिसे सीना ने रेसलमेनिया XX में बिग शो से युनाईटेड स्टेट्स चैम्पियनशिप जीत ली।

6. John Cina ने साल २००९ में एलिजाबेथ हैबरडीयु से शादी के पैर २०१२ में दोनों का तलाक हो गया इसके बाद सीना ने साल २०१२ में ही wwe के महिला रेसलर नीकी वेला से शादी कर ली. 
7. सीना की पहली फिल्म - द मरीन का निर्माण किया, जिसका वितरण 20th Century Fox America 13 अक्टूबर 2006 को थिएटरों में प्रदर्शनों के साथ किया। अपने पहले हफ्ते में, अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने लगभग $7 मीलियन कमाये. ।

 8. अपने कुश्ती कॅरियर के अलावा, सीना एक हिप हॉप संगीतकार हैं। सीना ने अपने पांचवें WWE थीम गीत "बेसिक ठगनोमिक्स," को खुद प्रस्तुत किया और यह WWE साउंडट्रैक एल्बम WWE ओरिजिनल्स में शामिल है।

9. यो यो हनी सींग के और कई बड़ी हस्तीयो के तरह जॉन से के मोत की गलत खबरों के शिकार हो चुके है. अगस्त 2014 और 2015 में इंटरनेट पर येह अपवाह पैलाई गयी थी रेसलिंग का अब्यास करते समय उनके सर पर चोट आ गयी थी और 2014में कहाँ गया की John cina के Car दुर्घटना में मोत हो गयी है और मोके पैर ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया, इन कबरो का सोशल मीडिया पैर wwe के अदिकारियों में ट्विटर पैर वायरल कर दी थी। 
 10. 2015 में, सीना ने हिड कॉमेडी ट्रेनव्रेक में अपने अभिनय कौशल के लिए आलोचकों की सराहना की। इसके अलावा, वह बैंक लीडर मैच विजेता (2012), दो बार रॉयल रंबल विजेता (2008, 2013) में है, और वर्ष स्लैमी पुरस्कार विजेता (2009, 2010, 2012) के तीन बार सुपरस्टार हैं। 2016 तक, John Cina डब्ल्यूडब्ल्यूई के सबसे अधिक पैसे लेने वाले पहलवान है।

आशा करता हूँ John Cina के बारे में 10 हैरान कर देने वाली बाते की जानकारी पसंद आयी होगी तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे. और हमारे ऐसे ही नई आर्टिकल के नोटिफिकेशन अपने ईमेल पैर पड़ने के लिए Hamare newsletter को सब्सक्राइब करे.
Share This
Previous Post
Next Post

About Author :- My name is himanshu pathak From hamirpur uttar pradesh india. Iam a passinate and full Time blogger. If you like his articles then share with your friend and Social media sites facebook twitter more Etc and Keep Visting on Blog net Book.

0 comments:

Thank you for comment