Sunday, January 28, 2018

दुनिया की सबसे महंगी शराब - Top 10 Most Expensive Drink Ever

ad300
Advertisement











Top 10 most expensive drink ever आज में आपको दुनिया की सबसे महंगी शराब (Top 10 most expensive drink ever) के बारे में बताने वाले हु. जिनकी कीमत जानकर आप हैरान रहे जायेंगे। जिन ड्रिंक के बारे में बताऊंगा हलाकि 2000 तक यह इंडिया में मोजोद नहीं थी. लेकिन अब इंडिया में भी Available है। पर एक बार इन ड्रिंक की कीमत जरूर जान लीजिए।

दुनिया की सबसे महंगी शराब -Top 10 most expensive drink ever 
दुनिया में शराब बहुत पी जाती है पर कोई किसी ब्रांड की पीता है तो कोई किसी और ब्रांड की लेकिन लोगों को यह नहीं पता कि दुनिया की सबसे महँगी शराब कौन सी है तो इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं दुनिया की सबसे महंगी शराब के बारे में जिसकी कीमत सुनकर आपको शायद यकींन न हो पर ये सच है 

 10 दुनिया की सबसे महंगी शराब -Top 10 Most Expensive Drink Ever

तो चलिए जानते है. दुनिया की 10 सबसे महंगी शराब के बारे में (Top 10 most expensive drink ever)

1.Tequila Ley (The Top 10 Alcoholic)

Tequila Ley  (The top 10 alcoholic)
इस शराब की बोतल दुनिया के सबसे महंगी है इसकी कीमत $३,५००,००० है इंडिया करंसी 23,79,12,325.00 रुपए है। इसकी कीमत से अंदाजा लगया जा सकता है। की यह ड्रिंक कौन पी सकता है । इसे 1600 के आसपास, डॉन पेड्रो डी सांचेज़ Tagle, Altamira के Marquis, ने बनाया था इसको तराई और हाइलैंड रामबांस पौधों से बनाया जाता टकीला के बीच स्वाद में मतभेद साफ दिखती है। हाइलैंड्स में बड़े पौधों अक्सर मीठा और Fruitier चखने टकीला उपज है, जबकि तराई Agaves टकीला एक Earthier स्वाद दे क्योकि इस शराब की कीमत ज्यादा सबसे महंगे होने के पीछे आधा कारण तो इसकी बोतल का है. दरअसल ये बोतल गोल्ड और प्लैटेनियम के साथ-साथ 6,400 हीरों से ढकी हुई है।

2. Henri IV Dudognon Heritage Cognac Grande Champagne

 Henri IV Dudognon Heritage Cognac Grande Champagne(The top 10 alcoholic)
इसकी कीमत $2 Million है यानि 13,59,49,900.00 रुपए है । यह भी दुनिया की दूसरी सबसे महंगी में से ड्रिंक है इसको फ्रांस में बनाया गया और Henri IV Dudognon हेरिटेज शराब ग्रांडे शैम्पेन Henri IV के सम्मान में नाम एक शराब है। यह भी “सभी शराब की डीएनए” कहा जाता है। यह पहली बार 1776 में उत्पादन किया है और 100 साल के लिए कोक बैरल में थी इसमें 41% अल्कोहल की मात्रा है इस ड्रिंक की बोतल पर भी प्लैटेनियम और 24 कैरेट सोने की परत चढ़ी है, साथ ही इस पर 6000 हीरे लगाए गए हैं.इसलिए यह इतनी महंगी है 


3. Diva Vodka

Diva Vodka(The top 10 alcoholic)
इसकी एक बोतल की कीमत $ 1 मिलियन है यानि 6,79,74,950.00 इंडियन रुपया है Diva Vodka भी दुनिया की कुछ महंगी में से एक ड्रिंक है अगर आप सोच रहे होंगे कि क्या यह विशेष रूप से वोदका है जो हमे दुकानों पर मिलती है पर ऐसा नही है ये सबसे महंगी वोडका में से एक Diva Vodka ट्रिपल फिल्टर्ड है। इसकी हर बोतल के बीच एक अलग तरह का डिज़ाइन है, जिसमें Swarovski Crystals रखे गए हैं. इनका इस्तेमाल आप अपनी ड्रिंक को Garnish करने के लिए कर सकते हैं. इसकी कीमत के ज्यादा होने में इसकी बोतल का हाथ है क्योकि बोतल का डिजाईन बहुत अलग है

4 . Mendis Coconut Brandy

Mendis Coconut Brandy(Top 10 Alcoholic Drinks
इसकी एक बोतल की कीमत $ 1 मिलियन है यानि 6,79,74,950.00 इंडियन रुपया है । मेंडिस एक ऐसी ड्रिंक जो नारियल ब्रांडी Borassus फूलों के रस ( “ताड़ी”) बनती है जो केवल श्रीलंका, मैं मिलता है और उन्हें एक स्पष्ट मेंडिस ब्रांडी से बनाया जाता है इसको 2009 सामने लाया गया था और इसको पूरी तरह से एक विशेष Halmilla लकड़ी से बना पीपों में बंद किया जाता है और बहुत प्रसिद्ध ब्रांडी है और दुनिया की सबसे महंगी शराब में से एक है। 

5 . The Macallan ‘M’ Six Litre In Lalique

Mendis Coconut BrandyTop 10 most expensive drink ever
5. The Macallan की कीमत $628,000 है यानि 4,26,38,374.00 रुपए है Macallan दुनिया का एक प्रसिद्ध स्कॉच ब् रांड हैं इसके पास काफी पुरानी व्हिस्की भी है इसे जनवरी 2014 में अमेरिका $628,000 के लिए हांगकांग में नीलामी में बेचा गया और इसकी बोतल 6 लीटर ‘एम’ शीशे की सुराही सबसे बड़ा Lalique द्वारा बनाई गई है और खाली 24.9lbs वजन का होती है और 37.03lbs भरा होता है, इसे १७ कारीगरों ने मिलकर बनाया है

6 . Macallan 64 Year Old In Lalique

Macallan 64 Year Old In Lalique
Macallan 64 Year Old In

7 . Dalmore 62.

 Dalmore 62.
कीमत $215,000 डोलर है यानी 14,60,1821.75 रुपए है। Dalmore 62 दुनिया की सबसे महंगी व्हिस्की में से एक है रिचर्ड पैटरसन ने बनाई थी और इसकी पहले दो बोतलें £ 100,000 से प्रत्येक के लिए बेच दिया। आसवनी वेबसाइट के मुताबिक, अंतिम बोतल हैरोड्स में लंदन में £ 120,000 के लिए 2011 में बेच दिया गया था यह इतनी महंगी की आज तक इसकी केवल 12 बोतलें ही बनाई गई हैं। 

8. Armand De Brignac Midas

 Armand De Brignac Midas
Armand De Brignac मिडास की कीमत $215,000 है यानी की इतने 14,60,1821.75 रुपया है ।यह भी दुनिया की सबसे महंगी शराब में से एक है. इसकी बोतल की गर्दन नीचे से एक धातु की की बनी है, यह 30 लीटर वैट भी है इस ब्रांड 2013 में गायक और उद्यमी जे-जेड द्वारा खरीदा गया था और बोतल एक 14 वर्षीय Flavor Flav, द्वारा डिजाइन किया गया था जो इस कंपनी के मालिक के बेटे थे और उन्होंने ही इस बोतल को लाने के लिए कहा इसकी बोतल का बड़ा साइज़ इसकी कीमत की एक बड़ी वजह है

9 . Tribute To Honour By Royal Salute

Tribute To Honour By Royal Salute
Royal Salute की कीमत $215,000 है यानी की 14,60,1821.75 रुपया है। रॉयल सलूट सलाम स्कॉच व्हिस्की Chivas Brothers, एबरडीन, स्कॉटलैंड में 1801 में इसकी कंपनी स्थापित किया गया और ये उनके द्वारा उत्पादित किया गया एक ब्रांड है जो कि कम से कम 45 साल में बनी थी यह दुर्लभ मिश्रण, नायाब और सबसे महंगी व्हिस्की में से एक है। इसकी बोतल में 413 सफेद और काले हीरे, और 22 कैरेट रत्न शामिल हैं कि सभी या तो सोने या चांदी के लगाये हैं इस लिए इसकी कीमत बहुत ज्यादा है।

10 . Bombay Sapphire Revelation.

Bombay Sapphire Revelation. 
Bombay Sapphire Revelation की कीमत एक बोतल $200,000 अमेरिकन डोलर है यानि 1,35,82,110.00 रुपया है। इसे 1987 में बनाना शुरू किया गया था और 1997 में डियाजियो बकार्डी के लिए ब्रांड बेच दिया। इसका नाम ब्रिटिश राज के दौरान भारत में जिन की लोकप्रियता थी इसकी बोतल एक फ्लैट तरफा, नीलम रंग की हैऔर उस पर लेबल पर महारानी विक्टोरिया की एक तस्वीर भालू छापा गया है इसके अंदर अल्कोहल की मात्रा अलग अलग देसो में अलग है जैसे 40% (ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया) 47% (अमेरिका और निर्यात)प्रमाण (अमेरिका) 80 (ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया) 94 (अमेरिका और निर्यात) है





आशा करता हूँ आपको " दुनिया की सबसे महंगी शराब -Top 10 most expensive drink ever " ये जानकारी आपको पसंद आयी होगी और दुनिया की सबसे महंगी शराब" Top 10 most expensive drink ever" ये हमारे एक Reader के Requirement थी। और अगर आप भी किसी प्रकार की जानकारी जानना चाहते है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये। और " Top 10 most expensive drink ever" 10 दुनिया की सबसे महंगी शराब, " इस आर्टिकल को सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करे और हमारे ऐसे ही नई आर्टिकल के नोटिफिकेशन अपने ईमेल पैर पढ़ने के लिए हमारे Newsletter को सब्सक्राइब करे।



Share This Post On Soical Media:-
Share This
Previous Post
Next Post

About Author :- My name is himanshu pathak From hamirpur uttar pradesh india. Iam a passinate and full Time blogger. If you like his articles then share with your friend and Social media sites facebook twitter more Etc and Keep Visting on Blog net Book.

0 comments:

Thank you for comment