![]() |
Advertisement |
Wikipedia इंटरनेट पर सबसे बड़ा इनसाइक्लोपीडिया यानि विश्वकोश है विकिपीडिया हिंदी तथा विश्व के सभी भाषा में हर उस व्यक्ति के लिए है जिसको विश्व से जुड़े हर चीज के बारे में जानने के जिज्ञाषा है. करीब 15 साल पहले शुरू की गई Wikipedia आज इंटरनेट पर खास जगह बना चुकी हैं। चलिए जानते है विकिपीडिया के बारे में 20 रोचक तथ्य Wikipedia In Hindi ।
Wikipedia In Hindi-Wikipedia के बारे में 20 रोचक तथ्य
- 2001 ज़िमी वेल्स और लैरी सैंगर ने विकिपीडिया की शुरुआत में की थी ।
- विकीपीडिया में विकी शब्द का मतल़ब “ज़ल्दी” हैं. यह शब्द “हवाई भाषा” से लिया गया हैं ।
- विकिपीडिया पर सबसे ज्यादा आर्टिकल अंग्रेजी भाषा में जोकि अभी तक 46 लाख प्लस हो चुके है ।
- यह कोई नहीं ज़ानता कि विकिपीडिया का सबसे पहला आर्टिकल कौन-सा था विकिपीडिया के फाउंडर ज़िमी वेल्स ने इस बात की पुष्टि कि, की उनकी वेबसाइट का पहला आर्टिकल साइट पर ही कहीं खो गया हैं. हालांकि उन्होंने ये बात ज़रूर मानी की इस आर्टिकल को उन्होंने खुद एडिट किया था और इसका शीर्षक हैलो वर्ल्ड था ।
- Wikipedia भारत की सबसे मश़हूर सातवीं वेबसाइट है, जो ट्विटर से ज़्यादा इस्तेमाल की जाती हैं ।
- विकिपीडिया पर हेर रोज इतना ट्रिफिक रहता है ।
- हिन्दी Wikipedia जुलाई 2003 में अस्तित्व में आया और 2015 तक हिन्दी विकीपीडिया में 104,325 आर्टिकल्स और 2 लाख सदस्याें का ऑकडा पार किया।
- Wikipedia भारत की सबसे मश़हूर सातवीं वेबसाइट है, जो ट्विटर से ज़्यादा इस्तेमाल की जाती हैं ।
- विकिपीडिया पर सबसे मश़हूर आर्टिकल हैं, “Sex” ज़ो हर भाषा में मौज़ूद हैं.
- विकिपीडिया का पहला logo 17 साल के यूज़र पाॅल स्टैनसिफर ने बनाया था. इसे 2003 में डिज़ाइन काॅम्पीटिशन से चुना गया ।
- हर महीने 5 करोड़ से ज़्यादा यूज़र्स Wikipedia का इस्तेमाल करते हैं और हर महीने इसे 2 अऱब से ज़्यादा बार पढ़ा ज़ाता हैं ।
- विकिपीडिया पर सबसे 50 % ट्रैफिक गूगल के ज़रिए आता हैं ।
- वर्तमान आंकड़ों के अनुसार विकीपीडिया के 17.6 करोड़ आर्टिकल्स को एक अरब बार एडिट किया जा चुका है ।
- भारत के बारें में जो विकिपीडिया पेज़ हैं, उसे 22,271 बार एडिट किया गया हैं. ये पंद्रहवां सबसे ज़्यादा एडिट किया गया पेज़ हैं ।
- विकिपीडिया पर किसी भी तरह के Advertise नहीं दिखाया जाते है ।
- Wikipedia को “नो लाॅस नो प्राॅफिट” के आधार पर रन किया जाता हैं. वेबसाइट के संचालन के लिए यह डोनेशन लेती हैं ।
- विकिपीडिया के थीम साॅन्ग का नाम “Hotel Wikipedia” हैं. इसे साल 2004 में लांच किया गया था ।
- Wikipedia पर आने वाले लोगों की संख्या में बड़ा ही विरोधाभास है। इस वेबसाइट पर अदिकतर आने वाले लोगों की संख्या में पुरुष करीब 90% हैं और महिलाएं करीब 9% होती है ।
- इस वेबसाइट पर कुछ ऐसी भाषाएँ भी उपलब्ध हैं जो इंटरनेट पर भी उपलब्ध नहीं हैं. लगभग 266 भाषाएँ में article है
- पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ज़ाॅर्ज़ डब्ल्यू बुश का Wikipedia पेज़ सबसे ज़्यादा एडिट किया गया. इसे 46 हज़ार बार एडिट किया गया आर्टिकल है ।
Pages: 42,859,267 Active users: 119,544
Articles: 5,463,060 Users: 31,594,304
Wikipedia In Hindi-विकिपीडिया के बारे में 20 रोचक तथ्य ,10-20
आशा करता हूँ आपको विकिपीडिया के बारे में 20 रोचक "wikipedia In Hindi" की दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और "Wikipedia in hindi की दी गयी जानकारी हमारे एक Reader के Requirement थी " और अगर आप भी किसी प्रकार की जानकारी चाहते है तो हमें कमेंट karke जरूर बताये और हमारे ऐसे ही नई आर्टिकल के नोटिफिकेशन अपने ईमेल पैर पड़ने के लिए हमारे newsletter को सब्सक्राइब करे। l
Share This Post On Soical Media:-
0 comments:
Thank you for comment