Sunday, January 28, 2018

Top 50 Amazing Facts जिनको जानकर हैरान हो जायेंगे

ad300
Advertisement











मानव दुनिया में कई ऐसे सच भी है जिस पैर यकींन करना नामुकिन है. आज में आपको कुछ ऐसे ही तथ्य. बताने जा रहा हु जिसको जान कर आप हैरान हो जाओगे चलिए जानते है मानव जाति के बारे में कुछ तथ्य. Top 50 Amazing Facts in hindi

 50 Amazing Facts In Hindi - जिन को जानकर कोई में हैरान हो जाये


  1. 92% लोग सिर्फ हंस देते है. जब उन्हें सामने वाले के बात समझ नहीं आती है. यह नेचुरल है.
  2. दुनिया में 6800 अलग-अलग भाषाएँ हैं.
  3. अगर बैकग्राउंड में हल्का संगीत बज रहा हो तो आप अधिक ध्यान से कार्य करते हैं.
  4. चार्ज होते हुए मोबाइल का इस्तेमाल करने से उसकी बैटरी खराब हो सकती है. यही कारण है कि चार्जर का तार इतना छोटा होता हैं

  5. दुनिया में सिर्फ 2% ही व्यक्ति ऐसे हैं जिनकी आखो का रंग हरा हैं.
  6. एक इंसान लगभग 6 सैकेंड तक जम्हाई लेता हैं
  7. सपने में देखने वाले हर चेहरे से हम एक बार जरूर मिले होते हैं.
  8. पहले साल में कोका-कोला की कुल 25 बॉटल ही बिकी थीं. यह एक अच्छा उदाहरण है कि असफलता मिलने पर काम को बंद नहीं करना चाहिए.
  9. भारत में हर साल अमेरिका से दोगुने इंजीनियर बनते हैं.
  10. 52,000 टन सोना अभी भी जमीन के भीतर है जिसकी कीमत 2 ट्रिलियन डॉलर हैं.
  11.  50 Amazing Facts In Hindi1 10-20

  12. अमेरिका के शेयर लंदन में 72 अरबपति रहते हैं, जो किसी भी शहर से सबसे ज्यादा हैं.
  13. भारत में सिर्फ 3% लोग ही Income Tax भरते हैं
  14. दुनिया को आई फोन से परिचित कराने वाले स्‍टीव जॉब्‍स की कार पर कभी भी नंबर प्‍लेट नहीं लगा था.
  15. Youtube पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली चीज हैं " How To Kiss "
  16. दुनिया में घूमने के लिए पसंद किये जाने वाले शहरों में पेरिस को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता हैं
  17. इंसानी शरीर की चमड़ी को अगर समतल फैलाया जाए तो यह 20 स्क्वायर फ़ीट जगह को घेर लेगी.
  18. दिन में एक बार चांदी के ग्लास में पानी ज़रूर पीएं. इससे गुस्सा कम आता हैं.
  19. काले रंग के लोगो को कम दिल का दौरा पड़ता हैं.
  20. महिलाएं सामान्य तौर पर ऐसे सवाल पुछती हैं जिनके जवाब उन्हें पहले से पता होते हैं, इसलिये बेहतर होगा कि आप सच ही कह दें.
  21. अगर आप हेडफोन का एक घंटे तक इस्तेमाल करते हैं इसका मतलब होता है कि आपके कानों में बैक्टिरिया 700 गुना तक बढ गये हैं
  22. 80 प्रतिशत लोग अपनी रातों को पुराने संवाद याद करते हुए बिताते हैं और सोचते हैं कि उन्हें क्या कहना चाहिए था.

  23.  50 Amazing Facts In Hindi 20-30


  24. Study के अनुसार : होशियार लोग जायदातर अपने आप से ही बात करते है।
  25. फेसबुक बनाने वाले मार्क ज़ुकरबर्ग के पास collage की कोई डिग्री नहीं है।
  26. खुश रहने वालो के बजाये परेशान रहने वाले लोग जायदा पैसे खर्च करते है.
  27. पढ़ना और सपने देखना हमरे दिमाग के अलग अलग भागो की क्रिया है. इसलिए हमें सपने देकने में पढ़ नहीं पाते है
  28. ऊगलियों के नाखुन पैरों के नाखुनों से 4 गुना ज्यादा जलदी बढ़ते हैं.
  29. एक औसतन ईन्सान दिन में 10 बार हसता है.
  30. Albert Einstein के अनुसार हम रात को आकाश में लाखों तारे देखते है उस जगह नही होते ब्लकि कही और होते है. हमें तों उनके द्वारा छोडा गया कई लाख प्रकाश साल पहले का प्रकाश होता है.
  31. जिन लोगो कि शरीर पर तिलों की संख्या ज्यादा होती है वह औसतन कम तिल वाले लोगो से ज्यादा जीते हैं.
  32. यदि कोई व्यक्ति हर वेबसाइट को मात्र एक मिनट तक ब्राउज़ करे तो उसे सारी वेबसाइटें खंगालने में 31000 वर्ष लगेंगे. यदि कोई व्यक्ति सारे वेबपन्ने पढना चाहे तो उसे ऐसा करने में करीब 6,00,00,000 दशक लगेंगे.
  33. जिस हाथ से आप लिखते हैं, उसकी उंगलियों के नाखून ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं।

  34.  50 Amazing Facts In Hindi 30-40


  35. हमारे शरीर में लोहा भी होता है इतना कि एक शरीर से प्राप्त लोहे से एक इंच की कील भी तैयार की जा सकती है |
  36. एक सामान्य मनुष्य अपने पूरे जीवनकाल में भूमध्य रेखा के पाँच बार चक्करलगाने जितना चलता है। यह लगभग 2 लाख किलोमीटर बनता है.
  37. गुगल से 10 अरब से अधिक पेज जुडे हुए है जो हर 19 महीने में दुगने हो जाते है.
  38. अफजल खान की एक बीवी ने उसे शिवाजी की शरण जाने को कहा तो अफजल खान इतना भड़क गया कि उसने अपनी पूरी 63 बीवीयो को मार कर एक कुवे में फेक दिया.
  39. गरम पानी ठन्डे पानी से पहले बर्फ में बदल जाता है.
  40. टाइटैनिक जहाज को बनाने को लिए उस समय 35 करोड़ 70 लाख रूपये लगे थे जब कि टाइटैनिक फिलम बनाने के लिए 1000 करोड़ के लगभग लागत आई.
  41. चीन में एक 17 साल के लड़के ने I Pad 2 और I Phone के लिए अपनी kidney बेच दी थी.
  42. Facebook उपयोग करने वाली सबसे बुजुर्ग मनुष्य 105 साल की एक महिला है जिसका नाम Lillian Lowe है.
  43. हर सैकेंड 100 बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है.
  44. मनोविज्ञान कहता है की अगर एक दोस्ती 7 साल टिक गयी तो वो उम्र बार टिकी रहती है.

  45.  50 Amazing Facts In Hindi 40-50


  46. आइसलैंड सबसे खुशहाल राष्ट्र है। एक मात्र ऐसा देश है जिसके पास आर्मी नहीं।
  47. मनुष्य का दिल 30 फीट की ऊंचाई तक रक्त को फेंक सकता है
  48. इंसान के शरीर का खून दिन भर में शरीर के 1000 चक्कर काटता है।
  49. प्राीचन काल में ग्रीस में मान्यता थी कि मानव मांस खाने से इंसान भेड़‍ियां बन जाता है
  50. हमारे दिमाग में इतनी बिजली होती है, कि उससे एक बल्ब जल सकता है।
  51. मनुष्य के जीवन में हार्ट २०० करोड़ बार धड़कता अहि . इस अवधि में लगभग 50 करोड़ लीटर रक्त पंप करता है
  52. .दुनिया में बसे हुए शहरो में वनारस सबसे पुराना शहर है
  53. .लियोनार्डो द विंसी को एक में दस प्रतिभा वाला महापुरुष कहा जाता है वह एक पेंटर , अविष्कारक , वासुरी वादक , इंजीनियर , वैज्ञानिक , तराशिये , disigner , आर्किटेक्ट थे .
  54. एक हिप्पोपोटेमस अपना मुँह 180° तक खोल सकता हैं.
  55. मनुष्य की आईब्रो हर दो महीने में बदलती रहती हैं.
आशा करता हूँ आपको Top 50 amazing Facts in hindi में दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे. और हमारे ऐसे ही नई आर्टिकल के नोटिफिकेशन अपने ईमेल पैर पड़ने के लिए Hamare newsletter को सब्सक्राइब करे
Share This
Previous Post
Next Post

About Author :- My name is himanshu pathak From hamirpur uttar pradesh india. Iam a passinate and full Time blogger. If you like his articles then share with your friend and Social media sites facebook twitter more Etc and Keep Visting on Blog net Book.

0 comments:

Thank you for comment